प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। बिहार की महिलाएं एनडीए को जंगलराज से दूर रखने के लिए वोटिंग कर रही हैं। बिहार में 2020 की तुलना में वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि बिहार के लिए अच्छे संकेत हैं।
पीएम मोदी ने भागलपुर में आरजेडी और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी के पोस्टर में कांग्रेस के नामदार की कहीं तस्वीर आप लोगों को कहीं दिखी है क्या? उन्होंने आगे कहा कि इन दोनों पार्टियों में ही तनातनी चल रही है। कांग्रेस के नामदार तो बिहार भी नहीं आना चाहते थे। उनको तो बिहार में जबरदस्ती लाया गया है।
पीएम मोदी ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी वाले जंगलराज के अपने पाठशाला में अ से अपहरण और अत्याचार पढ़ाया करते हैं। फ से फिरौती, र से रंगदारी और प से परिवारवाद सिखाते हैं। भागलपुर में आरजेडी ने जहां जातीय दंगे करवाए, वहीं कांग्रेस ने दंगे करवाए थे। आरजेडी-कांग्रेस की इन नीतियों के कारण यहां के युवा पलायन करने को मजबूर हैं।
