बिहार के औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस के अनुसूचित समाज के प्रदेश अध्यक्ष को राजद ने अपमानित किया है। जंगलराज वालों के पास हर वो चीज है जिससे यहां के लोगों को खतरा है। पीएम मोदी ने कहा कि राजद नेताओं को जहां मौका मिलता है वे कांग्रेस को अपमानित करने से बाज नहीं आते। कांग्रेस की कनपट्टी पर राजद ने कट्टा सटाया और फिर अपने नेता को मुख्यमंत्री (उम्मीदवार) घोषित कराया। कांग्रेस को वही सीटें दीं जो दो दशक से राजद नहीं जीत पाई है।
पीएम मोदी ने कहा कि संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष को नहीं बुलाया गया। पीएम ने भीड़ से पूछा कि अपनों को धोखा देने वाले आपके हो सकते हैं। राजद के लोग युवाओं को नौकरी देने की बजाए अभी से रंगदार बनाने में लग गए हैं। कट्टा, दोनाली, फिरौती, रंगदारी की पढ़ाई पढ़ाने लगे हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा, “जंगलराज वाले नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में जमानत पर चल रहे हैं। ये नौकरी क्या देंगे आप सोच सकते हैं। भीड़ से पूछा- बिहार को कट्टा सरकार चाहिए क्या, आवाज आई नहीं। अभी से ही पराजय का कारण ढूंढने में राजद-कांग्रेस के लोग लग गए हैं। इस बार बिहार में एनडीए की अब तक सबसे बड़ी जीत होगी।”
