केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज पूर्णिया में रोड शो किया। उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहे। अमित शाह के स्वागत में लोग छतों से फूल बरसा रहे हैं। पूर्णिया विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ है और पिछले कई चुनाव से ही यह सीट बीजेपी जीत रही है अमित शाह ने पूर्णिया में रोडसन से पहले आज कई जनसभाएं की और राजद और कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।
एक जनसभा में अमित शाह ने कहा, “भाजपा और NDA ने तय किया है कि फिर से सरकार आने के बाद हम बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने का मंत्रालय बनाएंगे। कोसी, गंडक, गंगा और अन्य नदियों का पानी कभी बिहार में बाढ़ नहीं ला पाएगा। बल्कि, ये पानी किसान के खेत में जाएगा और खेत लहलहाएंगे।”
अमित शाह ने आगे कहा, “इस चुनाव में NDA के खिलाफ जो ठगबंधन है, वो ठगबंधन बिखरा हुआ है। इनका न नेता है, न नीति है और ये आमने-सामने भी चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि, भाजपा और NDA के दल 5 पांडव की तरह मजबूती के साथ चुनाव मैदान में हैं। नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA एकजुट होकर चुनाव लड़ रहा है।”
