केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया के बनमनखी में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बिहार में एनडीए की विकास योजनाओं, 25 नई चीनी मिलों की स्थापना, गन्ना किसानों के हित, रोजगार सृजन, धर्म पर्यटन और सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर निर्माण की घोषणाएं कीं। अमित शाह ने विकास, राष्ट्रवाद और सुरक्षा के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए विपक्षी महाठगबंधन पर जोरदार हमला किया।
अमित शाह ने कहा कि बिहार को फिर से औद्योगिक मानचित्र पर स्थापित करना एनडीए सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने घोषणा की कि आगामी पांच वर्षों में बिहार में 25 नई चीनी मिलें स्थापित की जाएंगी, जिससे राज्य के गन्ना किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। इन 25 में से एक मिल बनमनखी में भी लगेगी, जो स्थानीय रोजगार और अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “हम विकास की बात करते हैं। लालू-तेजस्वी की पार्टी जंगलराज के दौर में केवल अपराधों का उद्योग चलाती थी – अपहरण, डकैती, लूट, फिरौती और हत्या। वे विकास नहीं कर सकते। अब सीतामढ़ी (पुनौरा धाम) में मां जानकी का भव्य मंदिर भी बनवाया जाएगा। इस मंदिर का निर्माण ढाई साल के भीतर साढ़े 800 करोड़ रुपये की लागत से पूरा होगा।”
सीमांचल क्षेत्र में घुसपैठ के मुद्दे को लेकर अमित शाह ने भीड़ से पूछा कि क्या घुसपैठियों को बाहर किया जाना चाहिए और राहुल गांधी व तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने घुसपैठिए बचाओ यात्रा निकाली थी। अमित शाह ने कहा, “हम हर अवैध गतिविधि को खत्म करेंगे। जो घुसपैठियों ने जंगलराज में बनाए हैं, उसे उखाड़ फेंका जाएगा।”
