Voice Of The People

राहुल गांधी लोकतांत्रिक तरीके से कोई चुनाव नहीं जीत सकते, इसलिए चाहते हैं युवा सड़कों पर आएं- बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने मुंबई में एक युवा कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया। इस दौरान Gen Z युवाओं से प्रदीप भंडारी ने कहा कि देश के युवाओं को देश में घूमना चाहिए क्योंकि जिंदगी 30 सेकेंड की रील के अलावा भी है। उन्होंने कहा कि मुझे इस समय सबसे अधिक एक चीज चिंतित करती है वह है कि इस देश का Gen Z 30 से 45 सेकेंड की रील में बिजी है, वह सच्चाई को नहीं समझ रहा है जबकि उसे पता करना चाहिए और युवाओं को राजनीति में आना चाहिए। प्रदीप भंडारी ने कहा कि उन्हें अधिक मौका मिलना चाहिए और देश के नेताओं की भी जिम्मेदारी है कि वह यूथ रिप्रेजेंटेशन को बढ़ावा दें।

प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस और राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस चाहती है कि लोग सड़कों पर उतरे और देश की संवैधानिक व्यवस्था को चुनौती दें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की बातों पर गंभीरता से ध्यान नहीं देना चाहिए, देश के युवाओं का संविधान पर भरोसा है, इसीलिए वह हर एक छात्र चुनाव में बड़ी संख्या में वोटिंग कर अपनी भागीदारी निभाते हैं। चाहे दिल्ली देखिए, चाहे पंजाब देखिए। प्रदीप भंडारी ने कहा है संविधान आपको देश में अराजकता करने की छूट नहीं देता है और अगर कांग्रेस ऐसा चाहती है तो उसे लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। यह देश के लिए काफी खतरनाक है।

प्रदीप भंडारी ने पूछा, “क्या पिछले 11 साल में कांग्रेस अपने किसी भी आरोप को लेकर सुप्रीम कोर्ट गई है? नहीं गई है। क्या वह वोट चोरी के आरोपों को लेकर सुप्रीम कोर्ट गई है? राहुल गांधी मानते हैं कि वह लोकतांत्रिक तरीके से इस देश में कोई चुनाव नहीं जीत सकते हैं और इसीलिए वह चाहते हैं कि लोग सड़कों पर आए।”

दिल्ली दंगों को लेकर प्रदीप भंडारी ने कहा कि मीडिया ने दो पोस्टर बॉय दिखाए थे, उमर खालिद और शरजील इमाम। प्रदीप भंडारी ने कहा, “दोनों को बेल आज तक नहीं मिली है। मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि युवा राहुल गांधी की बातों में न आए और अगर आपको कुछ पसंद नहीं है तो आप वोटिंग के जरिए किसी भी पार्टी को चुन सकते हैं क्योंकि अगर अराजकता फैलाओगे तो दिक्कत आपको ही झेलनी पड़ेगी।”

Must Read

Latest