प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सूरत दौरे पर हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि आदिवासी गौरव हजारों साल से भारत की चेतना और परंपरा का हिस्सा रहा है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई हो या देश के सम्मान की बात- आदिवासी समाज हमेशा सबसे आगे रहा है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसके लंबे शासन काल में आदिवासी समाज को नजरअंदाज किया गया।
पीएम मोदी ने कहा छह दशक तक आदिवासी समाज को अपने हाल पर छोड़ दिया गया। कुपोषण, शिक्षा की कमी जैसी समस्याएं वहीं की वहीं रहीं और यही कई आदिवासी इलाकों की पहचान बन गईं। पीएम मोदी ने कहा कि BJP सरकार ने आदिवासी समाज के कल्याण को हमेशा प्राथमिकता दी है और उन्हें सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दिन में पहले पीएम मोदी ने सूरत में बन रहे बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण किया। यह स्टेशन मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR) का हिस्सा है, जो देश की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है।
यह कॉरिडोर लगभग 508 किमी लंबा है- जिसमें 352 किमी गुजरात और दादरा-नगर हवेली, और 156 किमी महाराष्ट्र में बनाया जा रहा है। यह अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, विरार, ठाणे और मुंबई जैसे बड़े शहरों को जोड़ेगा। अब तक 326 किमी वायाडक्ट का काम पूरा हो चुका है और 25 में से 17 नदी पुल बन चुके हैं।
