Voice Of The People

हमारे देशों के बीच दोस्ती अमर रहे मेरे प्रिय मित्र पीएम मोदी… फ्रांस के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा

साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की मुलाकात खास रही। दोनों नेताओं ने दुनिया के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-फ्रांस दोस्ती को दुनिया के भविष्य के लिए अच्छा बताया। G20 शिखर सम्मेलन के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी को जैसे ही देखा, उनके पास पहुंच गए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया। मैक्रों ने भारत और फ्रांस के संबंधों की जमकर तारीफ की।

पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की। पीएम मोदी ने इस मुलाकात के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति की सराहना की। पीएम मोदी ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा ”जोहान्सबर्ग में G20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर खुशी हुई। हमने तमाम मुद्दों पर उपयोगी बातचीत की। भारत और फ्रांस के आपसी संबंध वैश्विक हित के लिए एक महत्वपूर्ण शक्ति बने हुए हैं।”

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बैठक के बाद आभार व्यक्त करते हुए भारत-फ्रांस संबंधों की मजबूती की पुष्टि की। मैक्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “धन्यवाद, मेरे मित्र, प्रिय नरेंद्र मोदी। जब राष्ट्र एक साथ आगे बढ़ते हैं तो वे और भी मजबूत होते हैं। हमारे देशों के बीच मित्रता अमर रहे!”

Must Read

Latest