Voice Of The People

मोदी सरकार ने दी 19,919 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, देश का इंफ्रास्ट्रक्चर होगा मजबूत

केंद्रीय कैबिनेट ने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को बदलने के लिए एक साथ चार बड़े फैसले लिए हैं। मोदी सरकार ने कुल 19,919 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। इसमें महाराष्ट्र और गुजरात के लोगों के लिए खास तोहफे हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन फैसलों की जानकारी दी है। सरकार ने पुणे मेट्रो और रेयर अर्थ मैग्नेट के साथ रेलवे के दो अहम प्रोजेक्ट्स पास किए हैं। इसमें मुंबई के पास बदलापुर-कर्जत लाइन और गुजरात की द्वारका लाइन शामिल है। इन प्रोजेक्ट्स से लाखों यात्रियों को सीधा फायदा होगा और सफर का समय भी काफी कम हो जाएगा।

कैबिनेट ने सबसे ज्यादा बजट पुणे मेट्रो को दिया है। पुणे मेट्रो फेज-1 के विस्तार के लिए 9,858 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। इसमें शहर के अंदर 32 किलोमीटर नई लाइन बिछाई जाएगी। यह रूट खराड़ी से खड़कवासला और नल स्टॉप से मणिक बाग तक होगा। इससे पुणे का मेट्रो नेटवर्क 100 किलोमीटर के पार पहुंच जाएगा। ट्रैफिक जाम से जूझ रहे पुणे वालों के लिए यह बड़ी राहत है।

गुजरात के श्रद्धालुओं के लिए भी अच्छी खबर है। सरकार ने ओखा से कनालूस रेलवे लाइन को डबल करने की मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट पर 1,457 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह लाइन 159 किलोमीटर लंबी है। इससे देवभूमि द्वारका जाने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ सकेगी। लाइन डबल होने से मालगाड़ियां भी तेजी से चल पाएंगी। यह इलाके के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

Must Read

Latest