Voice Of The People

पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से फोन पर की बात, साइक्लोन के कारण नुकसान पर पीएम ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से टेलीफोन पर बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने साइक्लोन दितवाह के कारण श्रीलंका में जान-माल के नुकसान और बड़े पैमाने पर हुई तबाही पर दिल से दुख जताया। उन्होंने कहा कि भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में श्रीलंका के लोगों के साथ मज़बूती से खड़े हैं और उनका साथ दे रहे हैं।

इस बीच राष्ट्रपति दिसानायके ने आपदा के बाद भारत की मदद के लिए गहरा आभार व्यक्त किया और बचाव टीमों और राहत सामग्री की तेज़ी से तैनाती की सराहना की। उन्होंने भारत के समय पर और असरदार राहत प्रयासों के लिए श्रीलंका के लोगों की ओर से भी आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति दिसानायके को चल रहे ऑपरेशन सागर बंधु के तहत श्रीलंका को भारत के लगातार समर्थन का आश्वासन दिया, जिसके तहत परेशान लोगों को बचाव और राहत दी जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत, अपने विजन महासागर और ‘फर्स्ट रेस्पॉन्डर’ के तौर पर अपनी स्थापित स्थिति के अनुसार, आने वाले दिनों में भी सभी ज़रूरी सहायता देना जारी रखेगा, क्योंकि श्रीलंका पुनर्वास के प्रयास कर रहा है, सार्वजनिक सेवाओं को फिर से शुरू कर रहा है, और प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की आजीविका बहाल करने की दिशा में काम कर रहा है। बयान में यह भी कहा गया है कि दोनों नेता लगातार संपर्क में रहने पर सहमत हुए।

Must Read

Latest