Voice Of The People

2047 में हम विकसित बनें और इस संकल्प को दोहराने के लिए वंदे मातरम बहुत बड़ा अवसर- पीएम मोदी

संसद के मौजूदा सत्र में इस समय ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने पर चर्चा चल रही है। सोमवार को लोकसभा में इस चर्चा की शरुआत पीएम नरेंद्र मोदी ने की। पीएम मोदी ने ‘वंदे मातरम’ की गौरव यात्रा को याद किया। उन्होंने बताया कि अंग्रेजों की साजिश के खिलाफ ‘वंदे मातरम’ गाया गया था।

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बोलते हुए कहा, “वंदे मातरम ने 1947 में देश को आजादी दिलाई। वंदे मातरम् के जयघोष में स्वतंत्रता संग्राम का भावनात्मक नेतृत्व था। जब इसपर चर्चा हो रही है, तो यहां पर कोई पक्ष-प्रतिपक्ष नहीं है। हम सभी यहां पर जो बैठे हैं, वास्तव में हमारे लिए रण स्वीकार करने का अवसर है। जिस वंदे मातरम् के कारण आजादी का आंदोलन चला, उसी का परिणाम है कि आज हम यहां पर बैठे हुए हैं। इसलिए हम सभी सांसदों और दलों के लिए यह रण स्वीकार करने का पावन पर्व है।”

पीएम मोदी ने कहा, “वंदे मातरम की जिस भावना ने देश की आजादी की जंग लड़ी, पूरा देश एक स्वर में वंदे मातरम बोलकर आगे बढ़ा। इससे प्रेरणा लेकर एक बार फिर आगे बढ़ने का अवसर है। देश को साथ लेकर चलें, आजादी के दीवानों ने जो सपने देखे थे, उनको पूरा करने के लिए वंदे मातरम् हम लोगों के लिए प्रेरणा और ऊर्जा बने। 2047 में हम विकसित बनें। इस संकल्प को दोहराने के लिए वंदे मातरम हमारे लिए बहुत बड़ा अवसर है।”

Must Read

Latest