प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान दौरे पर हैं। मस्कट पहुंचे पीएम मोदी ने भारत-ओमान बिजनेस समिट के दौरान कहा कि हमारे रिश्ते भरोसे की नींव पर बने हैं, दोस्ती की ताकत से आगे बढ़े हैं और समय के साथ और गहरे हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे डिप्लोमैटिक रिश्तों को 70 साल हो गए हैं। यह सिर्फ 70 साल का जश्न नहीं है, यह एक मील का पत्थर है, जहां हमें अपनी सदियों पुरानी विरासत को एक खुशहाल भविष्य की ओर ले जाना है।
भारत और ओमान के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर साइन हो चुका है। भारत के टेक्सटाइल, फुटवियर, ऑटोमोबाइल, जेम्स एंड ज्वैलरी, रिन्युएबल एनर्जी और ऑटो कंपोनेंट्स जैसे सेक्टर्स को अच्छा फायदा होगा। पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक ने स्वागत किया। सईद ने पीएम मोदी के लिए डिनर भी रखा था। ओमान के कच्चे तेल का चौथा सबसे बड़ा खरीदार भारत है।
2023 में भारत ने लगभग 4 हजार करोड़ रुपए का कच्चा तेल खरीदा है और इसके साथ ही भारत प्लास्टिक, रबर से बने प्रोडक्ट, केमिकल, मेटल जैसे गैर-तेल उत्पादों का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है। भारत और ओमान के बीच आर्थिक और कारोबारी रिश्ता बढ़ रहा हैं। भारत से चावल, मशीनरी, जहाज, विमान के पुर्जे, एल्यूमीनियम उत्पाद, खाद्य सामग्री, फल-सब्जियां, मसाले, चाय-कॉफी और मांस जैसे सामान ओमान को निर्यात होते हैं।
