Voice Of The People

हिंदू प्रदर्शनकारियों पर ममता सरकार ने लाठी चलवाई… बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को शर्मनाक बताया। प्रदीप भंडारी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता सरकार हिंदुओं पर लाठी चलवाती है। प्रदीप भंडारी ने कहा कि बंगाल में हिंदू प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठी चलाई। यह प्रदर्शनकारी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। आज बंगाल में मां, माटी और मानुष में गुस्सा भरा हुआ है।

प्रदीप भंडारी ने कहा, “ममता बनर्जी अपने वोटबैंक को खुश करने की कोशिश कर रही हैं। ममता सरकार प्रदेश में तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। हिंदू प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना बेहद शर्मनाक है।”

23 दिसंबर 2025 को कोलकाता में बंगीय हिंदू जागरण के बैनर तले ‘हिंदू हुंकार पदयात्रा’ निकाली गई थी। सियालदह से बेक बागान स्थित बांग्लादेश उप-उच्चायोग कार्यालय जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रास्ते में रोक लिया। पदयात्रा में शामिल लोग बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़े, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई और पुलिस ने करीब 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Must Read

Latest