Voice Of The People

नितिन नबीन ने संभाली बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी, पीएम मोदी रहे मौजूद

बीजेपी नेता नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया है। पीएम मोदी समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में नितिन नबीन ने अपना पदभार संभाल लिया है। जब नितिन नबीन पदभार संभाल रहे थे, उस दौरान पीएम मोदी खुद वहां मौजूद थे। नितिन नबीन का पूरा परिवार भी मौजूद था। पीएम मोदी ने नितिन नबीन के परिवार के सदस्यों से भी बात की और बच्चों के साथ भी बात की। पीएम मोदी ने नितिन नबीन को मिठाई खिलाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बीजेपी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन को सम्मानित करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा की वो दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल का नेतृत्व करने जा रहे हैं। पिछले कई महीने से संगठन के कई स्तर पर चुनाव की प्रक्रिया चली, जो पूरी तरह से लोकतांत्रिक थी।

नितिन नबीन के बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पीएम मोदी ने कहा कि नितिन नवीन आज से मेरे बॉस हैं और मैं उनका कार्यकर्ता हूं। पीएम मोदी के अनुसार, “लोगों को लगता होगा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, 50 साल की छोटी उम्र में मुख्यमंत्री बन गए। 25 साल से सरकार के मुखिया हैं। ये सब अपनी जगह है, लेकिन सबसे बड़ी चीज ये है कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं।”

Must Read

Latest