Voice Of The People

डीएमके सरकार का मतलब करप्शन, माफिया और क्राइम को बढ़ावा देने वाली सरकार… तमिलनाडु में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तमिलनाडु के दौरे में सत्तारूढ़ डीएमके की अगुवाई वाली राज्य सरकार को निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने एक जनसभा में लोगों से कहा कि आपने डीएमके को दो बार साफ जनादेश दिया। लेकिन इन्होंने तमिलनाडु की जनता का भरोसा तोड़ा। डीएमके ने वादे ढेर सारे किए, लेकिन काम जीरो रहा।

पीएम मोदी ने कहा कि डीएमके सरकार को अब लोग CMC सरकार कह रहे हैं। पीएम मोदी ने CMC सरकार का मतलब करप्शन, माफिया और क्राइम को बढ़ावा देने वाली सरकार बताया। प्रधानमंत्री ने रैली में डीएमके की ताकत का भी प्रदर्शन किया।

पीएम मोदी ने कहा, “बीते 11 सालों में एनडीए की केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है। 2014 से पहले जब दिल्ली में डीएमके और कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार थी, उस दौरान तमिलनाडु के विकास के लिए बहुत कम फंड दिया जाता था। बीते 11 सालों में केंद्र की एनडीए सरकार ने करीब 3 लाख करोड़ रुपए तमिलनाडु को दिए हैं। बीजेपी ने तमिलनाडु में चुनाव जयललिला की पार्टी AIADMK के साथ मिलने लड़ने का ऐलान किया है। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गाेयल को तमिलनाडु का प्रभारी नियुक्त किया है।”

Must Read

Latest