राष्ट्र प्रेरणा स्थल में 24-26 जनवरी तक यूपी महोत्सव का आयोजन होगा। यूपी दिवस समारोह के लिए गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर सीएम योगी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद अमित शाह राष्ट्र प्रेरणा स्थल पहुंचे। यूपी दिवस समारोह का उद्घाटन अमित शाह ने किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं इस मंच से प्रदेश के लोगों से 2027 में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान करता हूं। साथ ही, सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की उन्होंने जमकर तारीफ की। अमित शाह ने कहा कि केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ शानदार काम कर रहे हैं। यूपी विकास की राह पर बढ़ा है। प्रदेश में लगातार विकास कार्यों को गति दी गई है। एक्सप्रेसवे से लेकर एयरपोर्ट तक के निर्माण हो रहे हैं। जल्द ही प्रदेश पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य बन जाएगा।
अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में पांच शताब्दियों के बाद भव्य श्रीराम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का शानदार आयोजन कराया गया। यूपी वर्तमान समय में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के निर्माण का हब बनकर उभरा है। 2017 के पहले कोई इन बातों की कल्पना भी नहीं कर सकता था। आज यूपी ग्रीन डेस्टिनेशन बन गया है। प्रदेश में 15 लाख करोड़ की योजना जमीन पर उतारा गया है। डकैती और लूट की घटनाओं में कमी आई है।
