Voice Of The People

तू बढ़ता चल… पीएम मोदी के सामने दिव्यांग छात्रा ने गाया गीत

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान एक दिव्यांग छात्रा ने जब गीत गाना शुरू किया, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी शांत होकर उसे सुनने लगे। गीत के बोल और उसकी भावनात्मक प्रस्तुति ने सभी के मन को छू लिया। यह सिर्फ एक गीत नहीं था, बल्कि आत्मविश्वास, संघर्ष और उम्मीद की आवाज थी. छात्रा की आवाज, भावनाएं और आत्मविश्वास ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और जज्बे के आगे कोई भी बाधा टिक नहीं सकती। यह पल परीक्षा पे चर्चा के सबसे यादगार क्षणों में शामिल हो गया।

छात्रा ने बहुत ही खूबसूरती के साथ इस गीत को सुनाया। गीत के समाप्त होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले तालियां बजाते नजर आए। उनके चेहरे पर मुस्कान साफ दिखाई दे रही थी, उन्होंने छात्रा की हौसला-अफजाई की और उसकी मेहनत और आत्मविश्वास की तारीफ की। एक दिव्यांग छात्रा द्वारा गाया गया गीत पूरे माहौल में सकारात्मक ऊर्जा भर गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग इस प्रस्तुति से काफी प्रभावित हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भावुक पल का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया है। वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और तारीफों की बाढ़ आ गई। लोगों ने कमेंट कर छात्र की आवाज, आत्मविश्वास और जज्बे को सलाम किया।

Must Read

Latest