बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के बीच अब चुनाव आयोग ने आगामी बिहार चुनाव को देखते हुए अपनी कमर कस ली है। चुनाव आयोग ने तमाम बड़े बदलाव के साथ बिहार चुनाव को संपन्न करवाने का बीड़ा उठा लिया है।
आयोग ने निर्णय किया है कि बिहार चुनाव सोशल डिस्टेंसिंग, पीपीई किट्स, थर्मल स्कैनिंग, बूथों की संख्या आदि में बढ़ोतरी के साथ कराया जाएगा।
आयोग के सचिव एनटी भूटिया ने राजनीतिक दलों से 31 जुलाई तक उनके सुझाव मांगे है। आयोग द्वारा तैयार ड्राफ्ट के अनुसार सभी कर्मचारियों और चुनाव काम में लगे लोगों को मास्क और दस्ताना पहनना अनिवार्य होगा। सार्वजनिक स्थलों, चुनाव कार्यालयों और पोलिंग बूथों पर सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।
प्राप्त जानकारी अनुसार इस बार 34 हजार पोलिंग बूथ अतिरिक्त बनाए जाएंगे। इस तरह कुल संख्या 1,06,000 होगी। यह आमतौर चुनाव में बनाए जाने वाले पोलिंग बूथों के मुकाबले 45 फीसदी अधिक है।