देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले एक नया रिकॉर्ड बना रहे है। कुछ हफ्ते पहले तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना की जबर्दस्त चपेट में थी। लेकिन सीएम केजरीवाल द्वारा एक निजी समाचार चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि, अब दिल्ली हर्ड इम्युनिटी की तरफ बढ़ रही है।
अपने इंटरव्यू में केजरीवाल ने कहा कि, उनका अनुमान है कि दिल्ली अब हर्ड इम्युनिटी की ओर बढ़ रही है।
हर्ड इम्युनिटी कोरोना संक्रमण की वह स्थिति है, जिसमें अधिकतर आबादी (कम से कम 60 से 70 प्रतिशत आबादी) संक्रमण के चपेट में आ जाती है और उसके शरीर में बीमारी से लड़ने के लिए ऐंटी-बॉडीज तैयार हो जाती है।
दिल्ली के सभी 11 जिलों में करवाए गए सीरो सर्वे के आधार पर केजरीवाल ने ईटी को बताया कि, दिल्ली के 24 प्रतिशत लोगों में कोरोना वायरस के प्रति ऐंटी-बॉडी मिली हैं। यह सर्वे 27 जून से 10 जुलाई के बीच करवाया गया था। सीएम केजरीवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि, इस हिसाब से यह तस्वीर 10 जून की रही होगी। अगर जून की शुरुआत में यह हाल था तो मुझे लगता है कि, अब यह आंकड़ा 30 से 35 फीसदी हो गया होगा। हम हर्ड इम्युनिटी हासिल कर चुके हैं।
दिल्ली मेट्रो चलाने के लिए तैयार?
सीएम केजरीवाल ने अपने इंटरव्यू में आगे बोलते हुए कहा कि, अगर दिल्ली में अब लॉकडाउन नहीं लगता है तो जल्द दिल्ली मेट्रो की सेवाएं फिर से शुरू की जाएगी।
हालांकि केंद्र सरकार की आज्ञा के बिना दिल्ली सरकार मेट्रो सेवाओं को शुरू नही कर सकती है। अब इस फैसले पर केंद्र सरकार का निर्णय काफी अहम हो जाता है।