Voice Of The People

जारी हुआ स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2020 इंदौर लगातार चौथी बार बना भारत का सबसे स्वच्छ शहर, जानिए दिल्ली की स्थिति

स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2020 के आंकड़े जारी कर दिए गए है। सफाई के मामले में इंदौर लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर उभरकर आया है। यदि टॉप 3 शहरों की बात करें तो पहले नंबर पर इंदौर, दूसरे पर सूरत और तीसरे पर नवी मुंबई का नाम है। टॉप टेन की लिस्ट में चार शहर गुजरात के, मध्यप्रदेश और आंध्र प्रदेश के दो – दो शहर, जबकि महाराष्ट्र का एक शहर और चंडीगढ़ का नाम शामिल है।

एक लाख से कम आबादी वाले टॉप तीन शहर सबसे स्वच्छ शहर

*कराड (महाराष्ट्र)
*सस्वाद (महाराष्ट्र)
*लोनावाला(महाराष्ट्र)

देश में 100 से अधिक अर्बन और लोकल बॉडी वाले शहरों के साथ सबसे स्वच्छ राज्य के दर्जा छत्तीसगढ़ को मिला है। जबकि 100 से कम अर्बन और लोकल बॉडी वाले शहरों में सबसे स्वच्छ राज्य का दर्जा झारखंड को मिला है। गंगा के किनारे बसे सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस को मिला है।

दिल्ली की क्या स्थिति है

दिल्ली में नई दिल्ली को सबसे स्वच्छ कैपिटल सिटी का दर्जा मिला है। जबकि पूर्वी दिल्ली और उत्तरी दिल्ली देश में सबसे गंदे शहरों में क्रमशः दूसरे और पांचवें स्थान पर रहे है।

सर्वेक्षण की बड़ी बातें

*स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2020 में 4242 शहरों को शामिल किया गया।

*1.9 करोड़ लोगों ने स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2020 में भाग लिया।

*कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते पहली बार पूरा सर्वे डिजिटल तरीके से पूरा किया गया है।

* 24 लाख से ज्यादा फुटेज का इस्तेमाल किया गया।

SHARE

Must Read

Latest