सुशांत मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं और रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क भी लगातार नए-नए खुलासे कर रहा है। अब सुशांत सिंह राजपूत का मामला सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दिया जिससे लोगों में न्याय की उम्मीद बढ़ गई है। सीबीआई भी लगातार अपना काम तेजी से कर रही है और सीबीआई ने मुंबई के डीआरडीओ ऑफिस में नीरज, दीपेश सावंत, सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की। सबसे बड़ी बात इन तीनों के बयानों को जब देखा गया, तीनों के बयानों में विरोधाभास नजर आया। सबसे बड़ी बात सीबीआई रिया चक्रवर्ती को भी कभी भी समन कर सकती है और उनसे भी पूछताछ कर सकती है
नीरज, दीपेश सावंत और सिद्धार्थ के बयानों में विरोधाभास
सीबीआई सुशांत मामले की जांच पूरी तेजी से कर रही है। सबसे पहले सीबीआई ने नीरज ,दीपेश सावंत और सिद्धार्थ पिठानी को आमने सामने बैठाया और पूछताछ शुरू की। जब उन्होंने बयान देना शुरू किया तो इन तीनों के बयान में विरोधाभास दिखा। फिर उसके बाद में सीबीआई अपने आप को और पुख्ता करने के लिए तीनों को सुशांत के घर पर ले जाती है और वहां पर क्राइम सीन से रीक्रिएट करती हैं। क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के बाद सीबीआई तीनों से पूछती है। उसके बाद तीनों के बयानों में विरोधाभास फिर नजर आता है। यानी दोनों बार इन तीनों के बयानों के बीच विरोधाभास के बाद सीबीआई के पास इंडिकेटिव एविडेंस पूरे हो गए। अब इसके बाद सीबीआई रिया चक्रवर्ती को समन कर सकती है। रिया चक्रवर्ती को समन करने के बाद सीबीआई रिया चक्रवर्ती को भी सुशांत के घर पर लाएगी और इन तीनों के सामने उनसे भी पूछताछ करेगी। अगर उनके भी बयान में विरोधाभास नजर आता है तो सीबीआई निश्चित तौर पर 302 और 304 में एफआईआर दर्ज करेगी। अगर ऐसा होता है तो बॉलीवुड माफिया लॉबी द्वारा बनाई गई तथाकथित आत्महत्या की गुत्थी वही खत्म हो जाएगी।