सुशांत सिंह राजपूत मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की टीम लगातार जांच कर रही है। सीबीआई की टीम हर उस शख्स से पूछताछ कर रही है जो सुशांत के करीब था।
सुशांत की आत्महत्या से जुड़ा हर एक सच जानने के लिए अब सीबीआई की टीम गहनता से इस पूरे मामले की जांच कर रही है। सीबीआई की स्पेशल टीम मुंबई में चप्पा चप्पा छान रही है। जिससे कि पता लगाया जा सके कि सुशांत की आत्महत्या के पीछे राज क्या है?
इसी बीच बीजेपी एमपी सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि सुशांत की मौत ‘मर्डर’ है। इसके साथ ही उनकी मौत का दुबई के एक ड्रग डीलर से भी कनेक्शन है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने कुछ दिन पहले एक निजी समाचार चैनल से बातचीत के दौरान बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि, सुशांत का काफी प्लानिंग के साथ मर्डर किया गया है। साथ ही दुबई में पैसों के लेनदेन को लेकर भी वह फंसे हुए थे।
अब एक ट्वीट में सुब्रमण्यम स्वामी ने दुबई के ड्रग डीलर का नाम लिया है। उन्होंने लिखा है, ‘जैसे कि सुनंदा पुष्कर के केस में सबसे महत्वपूर्ण चीज क्या थी, उनके पेट में एम्स के डॉक्टरों द्वारा पोस्टमॉर्टम के दौरान क्या पाया गया? श्रीदेवी और सुशांत के केस में लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। सुशांत के केस में दुबई का ड्रग डीलर अयाश खान उनसे मौत वाले दिन मिले थे, क्यों?’
हालांकि अभी तक सुब्रमण्यम स्वामी के इस ट्वीट के बाद किसी अन्य है की कोई प्रतिक्रिया तो नहीं आई है। परंतु सुब्रमण्यम स्वामी का यह खुलासा अपने आप में इस गुत्थी को अब और अधिक पेचीदा बनाता जा रहा है।
वही सीबीआई की टीम भी लगातार सिद्धार्थ पठानी वह सुशांत के नौकर से पूछताछ कर रही है।