सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत सिंह राजपूत की मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी सीबीआई की टीम लगातार एक के बाद एक पूछताछ व जांच करने में जुटी हुई है।
सीबीआई सुशांत के मामले में काफी अलग तरह की जांच कर रही है। साथ ही सीबीआई इस मामले को अनेक पहलुओं से जोड़कर भी देख रही है।
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच में जुटी सीबीआई की टीम लगातार उन 4 लोगों से अधिक पूछताछ कर रही है जो उस दिन सुशांत के घर मौजूद थे। दूसरा सीबीआई की टीम इस बात की जांच कर रही है कि आखिर 15 करोड़ की हेराफेरी का मामला क्या है।
सीबीआई की जांच का केंद्र यह चार लोग इसलिए भी है क्योंकि उस दिन कुल 4 लोग घर में थे। उनमें से घर के नौकर नीरज सिंह ने ही सुशांत को फंदे से लटकते हुए देखा था।
दूसरा नाम है सिद्धार्थ जिन्होंने दरवाजा नहीं खुलने पर चाभी वाले को बुलाया था। और
सिद्धार्थ ने ही लॉक तोड़ने के बाद चाभी वाले को बेडरूम में जाने नहीं दिया था।
इस कड़ी में तीसरा नाम है हाउस कीपर दीपेश सावंत का, .दीपेश ही उस दिन सुशांत कमरे में सिद्धार्थ के साथ गया था और सुशान्त का शव उतारने में मदद की थी।
इस कड़ी में चौथा और अंतिम नाम आता है सुशांत के कुक जिसका नाम केशव, केशव ने ही सुबह सुशांन्त को केला ,जूस और नारियल पानी देने का दावा किया था। केशव के मुताबिक 8 जून को रिया के जाने के बाद सुशांत सिंह ने भोजन करना कम कर दिया था।
हालांकि अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है लेकिन सीबीआई की टीम लगातार इन लोगों से पूछताछ कर रही है।