Voice Of The People

रिपब्लिक भारत के पत्रकार अनुज को कोर्ट ने जमानत दी ,साथ ही कैमरा पर्सन और ड्राइवर को भी जमानत मिली

सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क भी लगातार नए खुलासे कर रहा है जिससे महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना बौखलाई हुई है। आपको बता दें कि इन्हीं खुलासों के बाद महाराष्ट्र सरकार ने रिपब्लिक भारत के तीन पत्रकारों को जेल भिजवा दिया। रिपब्लिक भारत के पत्रकार और इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टर अनुज, साथ में उनके वीडियो जर्नलिस्ट और यहां तक कि कैब ड्राइवर को भी महाराष्ट्र सरकार ने स्टोरी करने के ऊपर जेल भिजवा दिया। सबसे बड़ी बात तुरंत पुलिस ने इनको 4 दिन की कस्टडी में ले लिया और उसके बाद जमानत तक नहीं मिल रही थी। लेकिन अब कोर्ट ने तीनों को जमानत दे दी है। कोर्ट ने पत्रकार अनुज को जमानत दे दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि पत्रकारों के ऊपर आने जाने में कोई रोक नहीं है।

 

 

आपको बता दें कि रिपब्लिक भारत के पत्रकार अनुज एक स्टोरी करने के लिए उद्धव ठाकरे के फार्म हाउस पर गए थे और उसके बाद में पुलिस ने उन को जबरदस्ती गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। यहां तक कि पुलिस ने वारंट तक नहीं इश्यू किया और जबरदस्ती उनको जेल भेज दिया। अनुज के साथ-साथ उनके कैमरा पर्सन और यहां तक कि कैब ड्राइवर को भी पुलिस ने जेल भेज दिया। जेल में पुलिस लगातार अनुज को प्रताड़ित करती रही और उनसे पूछती रही कि किन सूत्रों के आधार पर वह यहां पर स्टोरी कवर करने आए हैं। यानी कि पुलिस सरकार के दबाव में यह जानने का प्रयास करती रही कि वह कौन सा सूत्र है ,जो लगातार महाराष्ट्र सरकार की गलतियों को उजागर कर रहा है। हालांकि अब कोर्ट ने तीनों को जमानत दे दी है और तीनों पर कोई रोक नहीं है।

SHARE

Must Read

Latest