सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले के बाद बॉलीवुड में खलबली सी मच गई है। देश की तमाम बड़ी एजेंसियां लगातार इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। तो वहीं इस मामले का ट्रक से संबंध आने सामने आने के बाद नारकोटिक्स डिपार्टमेंट भी इस मामले की जांच कर रहा है।
नारकोटिक्स डिपार्टमेंट अब इस मामले से जुड़े बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों से जांच भी कर सकती है। माया नगरी मुंबई पर अब ड्रग्स माफियाओं की काली चादर को गहराता देख यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा है कि यूपी में देश की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री बनने जा रही है।
राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की आवश्यकता है। प्रदेश यह जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार है। यहां पर एक बेहतरीन फ़िल्म सिटी बनाई जाएगी. इसके लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे का क्षेत्र बेहतर होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि यह फ़िल्म सिटी फ़िल्म निर्माताओं को एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगी, साथ ही, रोजगार सृजन की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी प्रयास होगा।