Voice Of The People

टीआरपी स्कैम:- ईडी ने इंडिया टुडे के सीएफओ और डिस्ट्रीब्यूशन हेड से घंटो पूछ्तछ की

टीआरपी घोटाले का पूरा तथ्य अब धीरे-धीरे सामने आ रहा है। अंग्रेजी न्यूज़ चैनल इंडिया टुडे के सीएफओ दिनेश भाटिया और डिस्ट्रीब्यूशन हेड केआर अरोड़ा से ईडी आज सुबह से ही लगातार पूछताछ कर रहा है। खबर के अनुसार सोमवार सुबह से ही ईडी इंडिया टुडे के दोनों व्यक्तियों से कड़े सवाल पूछ रहा है। इसके पहले भी इंडिया टुडे के सीएफओ दिनेश भाटिया को ईडी ने समन किया था। आपको बता दें कि जो f.i.r. फाइल की गई थी उसमें इंडिया टुडे का नाम था और इंडिया टुडे पर आरोप लगाया गया था कि चैनल कई घरों को चैनल देखने के लिए पैसा देता है। आपको बता दें कि ईडी BARC के टॉप मैनेजमेंट के अधिकारियों से भी पूछताछ कर रहा है और BARC में भी कई ऐसे लोग हैं जो कि ईडी के रडार पर है। उन पर शक है कि वह टीआरपी घोटाले में शामिल है। ईडी ने इस पूरे मामले में ईसीआईआर फाइल कर दी है और टीआरपी मामले की जांच प्रगति पर है।

आपको बता दें कि टीआरपी घोटाले की जांच मुंबई पुलिस को इंडिया टुडे के खिलाफ करनी थी लेकिन उन्होंने बदले की कार्यवाही करते हुए जांच रिपब्लिक टीवी के खिलाफ शुरू कर दी। मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने टीआरपी घोटाले की एफआईआर की कॉपी में दर्ज नाम तक का खुलासा नहीं किया था। उन्होंने इंडिया टुडे का नाम तक नहीं लिया था जबकि एफआईआर इंडिया टुडे के ख़िलाफ़ थी।

SHARE

Must Read

Latest