Voice Of The People

जनता के भारी डिमांड पर प्रदीप भंडारी का लोकप्रिय डिजिटल शो “चुनावी कसरत” फ़िर से शुरु होगा

बंगाल और असम समेत चार राज्यों के चुनाव में अभी 2 महीने का वक्त बाकी है और जन की बात की पूरी टीम जमीन पर उतर चुकी है। जन की बात के फाउंडर एंड सीईओ प्रदीप भंडारी भी टीम के साथ असम और बंगाल की प्रत्येक विधानसभा में घूमेंगे और आपको छोटी से छोटी जानकारी भी उपलब्ध करवाएंगे। इसी बीच जन की बात के फाउंडर एंड सीईओ प्रदीप भंडारी ने अपना लोकप्रिय डिजिटल शो “चुनावी कसरत” भी फिर से शुरू करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि “चुनावी कसरत” बिहार चुनाव के दौरान काफी लोकप्रिय हुआ था और लोगों ने भी खूब पसंद किया था। लाखों की संख्या में लोग इसे देखते थे और इस डिजिटल शो का आनंद लेते थे।

 

“चुनावी कसरत” शो में आपको चुनावी राजनीतिक जानकारियां तो मिलती ही हैं। साथ ही साथ फिटनेस से संबंधित जानकारियां भी आपको इस शो के दौरान मिलती हैं। जनता की भारी डिमांड पर यह शो फिर से आ रहा है और जल्द ही जन की बात के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस शो का प्रसारण होगा। आपको बता दें कि लगातार लोग ईमेल पर, ट्विटर पर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जन की बात और प्रदीप भंडारी को लिख रहे थे कि वह अपना शो चुनावी कसरत शुरू करें। इन सबके बाद प्रदीप भंडारी ने फैसला किया कि वह जल्द ही अपना शो चुनावी कसरत शुरू करेंगे और चुनावी सीजन में सबको छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी राजनीतिक बारीकियों को समझाएंगे। साथ ही साथ बताने की कोशिश करेंगे कि बंगाल असम जैसे चुनाव में किस पार्टी का दबदबा होने वाला है और कौन वहां पर सरकार बनाएगा।

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest