Voice Of The People

जन की बात के “कू” पोल में जानिए प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जी में कौन है अधिक लोकप्रिय?

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में 2 महीने का वक्त बाकी है लेकिन चुनावी सरगर्मियां बढ़ चुकी हैं और यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च के पहले हफ्ते में ही चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। यानी कि अप्रैल में बंगाल के चुनाव सुनिश्चित हैं। इसी बीच एक और बहस छिड़ गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी में बंगाल में कौन अधिक लोकप्रिय हैं। आपको बता दें कि इस बार बंगाल चुनाव में सीधी लड़ाई बीजेपी और टीएमसी के बीच होगी और दोनों पार्टियां पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं।

आपको बता दें कि जन की बात की पूरी टीम अपने फाउंडर एंड सीईओ प्रदीप भंडारी के साथ बंगाल के हर एक विधानसभा के दौरे कर रही है। साथ ही साथ जन की बात 25 मार्च से पहले ही बता देगा कि बंगाल में किसकी हवा चल रही है। इसी बीच जन की बात ने देश के सोशल मीडिया ऐप “कू” पर एक ऑनलाइन पोल किया जिसमें हम ने जनता से पूछा कि नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी के बीच अधिक लोकप्रिय कौन हैं? आपको बता दें कि इस सर्वे में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले रहे। इस ऑनलाइन पोल के मुताबिक 93% लोगों ने माना कि नरेंद्र मोदी ममता बनर्जी से अधिक लोकप्रिय हैं। वहीं पर 7% लोगों ने माना कि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री मोदी से अधिक लोकप्रिय हैं। यह ऑनलाइन पोल देश के सोशल मीडिया ऐप “कू” पर हुआ है।

https://www.kooapp.com/koo/जनकीबात-2BVUJ/E9KD4

SHARE

Must Read

Latest