Voice Of The People

जन की बात “कू” पोल- क्या बंगाल में आठ चरण में चुनाव कराना सही निर्णय है?

पश्चिम बंगाल समेत पांच चुनावी राज्यों में अगले 66 दिनों में मुख्यमंत्री तय हो जाएगा। आपको बता दें कि कल ही चुनाव आयोग ने तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरला , पांडिचेरी और असम राज्यों के लिए चुनावी तारीखों की घोषणा की। तमिलनाडु, केरला, पांडिचेरी में 1 चरणों में, असम में तीन चरण में और पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे। आपको बता दें कि जैसे तारीखों का ऐलान हुआ तुरंत बंगाल को लेकर “लुटियंस लॉबी” ने ट्विटर पर हंगामा मचा दिया कि पश्चिम बंगाल में आठ चरण में क्यों?

हालांकि पश्चिम बंगाल के चुनाव को जो आठ चरण में कराने का फैसला लिया गया है इस पर बरपे हंगामे के बाद जन की बात ने देश के स्वदेशी ऐप “कू” पर एक ऑनलाइन पोल किया। आपको बता दें कि इस पोल के नतीजे चौकानेवाले रहे। आपको बता दें कि जन की बात ने “कू” ऐप पर जनता से पूछा कि

क्या election commission का बंगाल में आठ चरण में चुनाव कराना सही कदम है?

आपको बता दें कि इस प्रश्न पर जनता ने खुलकर उत्तर दिया और इसके नतीजे चौंकाने वाले रहे। 93% लोगों ने माना है कि इलेक्शन कमीशन द्वारा बंगाल में आठ चरण में चुनाव कराने का फैसला एकदम सही निर्णय है। जबकि 7% ने माना कि आठ चरण में चुनाव कराना सही नहीं है।

Must Read

Latest