Voice Of The People

जन की बात ऑनलाइन पोल:- क्या ममता बनर्जी पर हमला हुआ था या वो महज एक घटना थी?

पश्चिम बंगाल चुनाव नजदीक है और पहले फेस की वोटिंग होने में अभी 15 दिन बाकी है, लेकिन चुनावी सरगर्मियां पश्चिम बंगाल में बढ़ चुकी हैं। आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने इस बार नंदीग्राम से पर्चा दाखिल किया और वह नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी। तो वहीं पर बीजेपी ने नंदीग्राम से इस बार ममता बनर्जी के ही पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी को टिकट दे दिया और उन्होंने भी नंदीग्राम से पर्चा भर दिया है। आपको बता दें कि नंदीग्राम की लड़ाई काफी महत्वपूर्ण है और दोनों राजनीतिक दल सभी चाले चल रहे हैं। ममता बनर्जी ने अपने नामांकन के दिन एक बड़ा रोड शो किया और कई मंदिरों का दौरा किया। वहीं पर शुभेंदु अधिकारी ने भी अपने नामांकन के दिन बड़ा रोड शो किया और उसके बाद उन्होंने भी मंदिरों में मत्था टेका। आपको बता दें कि जिस दिन ममता बनर्जी ने नामांकन किया उसी दिन शाम को ममता बनर्जी को चोट लग गई और उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। हालांकि आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उनके बाएं पैर में प्लास्टर लगा है। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि 5 लोगों ने उन्हें धक्का दिया और यह लोग बीजेपी के थे। हालांकि बीजेपी ने भी इसकी जांच की मांग की है। विपक्ष के लोग कह रहे हैं कि ममता बनर्जी पर हमला किया गया जबकि बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि यह महज एक घटना है।

 

आपको बता दें कि ममता बनर्जी पर हुए इस कथित हमले को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें चल रही है। इसी बीच जन की बात ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोल किया जिसमें हमने जनता से एक राय जानने की कोशिश की। जनता से हमने पूछा कि “क्या ममता बनर्जी पर हमला हुआ था या वो महज एक घटना थी?” आपको बता दें कि इस पोल के नतीजे चौंकाने वाले थे। इस पोल में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और लोगों ने अपनी राय दी। इस पोल के अनुसार 96% लोगों ने माना कि ममता बनर्जी को जो चोट लगी थी वह महज एक घटना थी जबकि 4% लोगों ने माना कि ममता बनर्जी पर हमला किया गया था। हालांकि ममता बनर्जी को चोट लगने की असल वजह क्या है इसका पता जांच के बाद चल पाएगा।

SHARE

Must Read

Latest