बंगाल के विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी है और पूरे देश की निगाहें इस वक्त बंगाल पर केन्द्रित हैं, ऐसे में यह राज्य व केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि बंगाल चुनाव को शांति से सुनिश्चित कराया जाए। बंगाल में अधिकतर चुनाव के समय मतदान को प्रभावित करने के लिए मतदान केंद्र के आसपास हिंसा की कोशिश की जाती है जिससे की मतदाताओं को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है। लेकिन इस बार राज्य में मौजूदा तनाव को देखते हुए हर मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बल की कम्पनियों की तैनाती होगी। पहले चरण के चुनाव में अर्धसैनिक बल की 700 कम्पनियाँ तैनात होगी तो वहीं राज्य की पुलिस को मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में रहने की भी इजाज़त नहीं दी जाएगी, इसी के साथ ही सभी मतदान केंद्रो को संवेदनशील श्रेणी में रखा जायेगा।
आपको बता दें कि अर्धसैनिक बल की तैनाती को लेकर जन की बात ने ट्विटर पर एक पोल किया जिसमें हमने जनता से जानना चाहा कि क्या हर मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती से बंगाल चुनाव में हिंसा रुक जाएगी? जन की बात के इस पोल पर भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान 89% लोगों ने माना की अर्धसैनिक बल के सक्रिय होने से चुनावी हिंसा पर विराम लगेगा जबकि 11% लोगों का मानना था कि अर्धसैनिक बल के तैनात होने से भी चुनावी हिंसा पर लगाम नहीं लगाई जा सकती।
Will deployment of Central forces in every booth ensure free & fair elections in West Bengal? @pradip103 #ElectionsWithPradeep #BengalElection2021
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) March 17, 2021