पूरा देश कोरोनावयरस से लड़ाई लड़ रहा है और इस महामारी में राज्य सरकारे भी पूरा प्रयास कर रही हैं, ताकि लोगों को बचाया जा सके। अभी हाल ही में पांच राज्यों के चुनाव संपन्न हुए हैं और चुनाव के दौरान भी चर्चा उठी थी कि चुनावी राज्यों में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैलेगा। इसी बीच जन की बात ने एक ऑनलाइन सर्वे किया जिसमें हमने जनता की राय जानने की कोशिश की। आपको बता दें कि इस सर्वे में हमने 4 राज्यों को लिया जिसमें केरल, वेस्ट बंगाल, तमिलनाडु, और असम शामिल है।
आपको बता दें कि इस ऑनलाइन सर्वे में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और अपना जवाब रखा। आपको बता दें इस ऑनलाइन सर्वे में हमने जनता से पूछा था कि “चुनाव के बाद कौन सा राज्य कोरोना महामारी से निपटने के लिए मजबूत प्रयास कर रहा है?” इस ऑनलाइन सर्वे में जनता ने माना की असम ने इस महामारी से निपटने के लिए सबसे अच्छा प्रयास किया है और असम राज्य को जनता ने 84 फ़ीसदी वोट भी दिया। जबकि बंगाल को जनता ने महज 5 फ़ीसदी वोट दिया तो वहीं पर तमिलनाडु को जनता ने 6 फ़ीसदी वोट दिया जबकि केरल को जनता ने 5 फ़ीसदी वोट किया। आपको बता दें कि असम में नई सरकार बनने के बाद और हेमंत बिस्व शर्मा के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई और तेज हो गई है। हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर भी दिया है और असम अपने नागरिकों को जल्द से जल्द कोरोना वायरस की वैक्सीन भी लगवाना चाहता है।
Post elections, which state according to you is managing Covid better? #COVID19India
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) May 20, 2021