कल रात दिल्ली में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर छापेमारी की। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने ही मैनिपुलेटेड ट्विट को लेकर और संबित पात्रा के ट्वीट को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी और फिर छत्तीसगढ़ पुलिस ने जांच शुरू की थी और कई लोगों से पूछताछ कर रही थी। इस को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्विटर के गुरुग्राम, दिल्ली और लाडो सराय वाले कार्यालय पर छापेमारी शुरू कर दी। आपको बता दें कि जैसे ही ट्विटर पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापेमारी शुरू की तुरंत सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रकार के लोगों की राय आने लगी। कांग्रेस पार्टी और उनके सहयोगी दलों के लोगों ने इसे फ्रीडम आफ एक्सप्रेशन पर खतरा बताया और कहा कि सरकार लोगों की आवाज दबाना चाहती है। वहीं पर कुछ लोगों ने कहा कि ट्विटर कानून से ऊपर नहीं है और अगर सरकार को किसी बात को लेकर संशय है तो पूछताछ जरूरी है।
इसी बीच पूरे मुद्दे पर जन की बात ने ऑनलाइन पोल किया। आपको बता दें कि यह ऑनलाइन पोल स्वदेशी ऐप कू और टि्वटर पर किया गया। इस दौरान हमने जनता की राय जानने की कोशिश की। हमने जनता से पूछा कि “क्या ट्विटर भारतीय कानून से ऊपर है?” इस पर भारी संख्या में लोगों ने अपनी राय व्यक्त की और अपना वोट दिया। 82% लोगों ने माना कि ट्विटर भारतीय कानून से ऊपर नहीं है जबकि 18% लोगों ने माना कि ट्विटर भारतीय कानून से ऊपर है और उस पर जांच नहीं होनी चाहिए।
Delhi police at Twitter India Office: Is Twitter above Indian law? Take the online poll.#TwitterIndia
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) May 24, 2021