आज सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमई मौत को 1 साल पूरे हो गए और आज सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि है। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के 1 साल पूरे होने पर सुशांत के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर उनके न्याय के लिए आवाज उठाई और अपनी संवेदना भी प्रकट की। सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के लाखों समर्थकों ने सुबह से ही #SushantSinghRajput ट्रेंड कराया और #JusticeForSushantSinghRajput ट्रेंड करवाया और अभी भी ट्विटर पर लगातार यह हैशटैग ट्रेंड हो रहा है। वहीं पर सोशल मीडिया पर सुशांत के समर्थक सीबीआई से भी सवाल कर रहे हैं कि सीबीआई आरोप पत्र कब दाखिल करेगी? सीबीआई इस मामले पर कब बोलेगी? क्योंकि सीबीआई ही इस मामले की जांच कर रही है। सुशांत के समर्थकों को विश्वास है कि उनके चहेते अभिनेता ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है। हालांकि देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई इस पूरे मामले की जांच कर रही है और अभी सीबीआई ने इस मामले में किसी भी एंगल से इनकार भी नहीं किया है।
Will always be loved and remembered. ❤️🙏🏻
God bless 🙌🏻 #SushantSinghRajput pic.twitter.com/bGIxJnOZHZ— Munmun Dutta (@moonstar4u) June 14, 2021
Gone too soon. You will always be remembered ❤️ #SushantSinghRajput pic.twitter.com/l7tU5HHrfD
— Kangana Ranau.t (@kangnaranuut) June 14, 2021
That childlike smile in the end 🥺❤
Sushant Justice Matters #SushantSinghRajput pic.twitter.com/coUPbKEQw8
— Sushant Amar hai//Akanksha :):🦋💫 (@akanksha_2101) June 14, 2021
Kangana Ranaut fans remembering #SushantSinghRajput on his death anniversary. Dear Sushant wherever you’re stay happy:) pic.twitter.com/VNiPmQLNaE
— 𝐊𝐚𝐧𝐠𝐚𝐧𝐚 𝐆𝐚𝐥𝐚𝐱𝐲 👸🏻 (@kanganagalaxy) June 14, 2021
आपको बता दें कि पिछले साल ही दिवंगत अभिनेता की मृत्यु उनके मुंबई के पाली हिल वाले फ्लैट में हुई थी। पुलिस ने प्रथम दृष्टया यह मामला सुसाइड बताया था लेकिन उनके समर्थकों के भारी दबाव के बाद और महाराष्ट्र सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैया के के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह मामला सीबीआई को सौंप दिया था और सीबीआई लगातार इस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें जब से सीबीआई ने इस मामले को अपने हाथ में लिया है उसके बाद से आज सीबीआई ने एक बार फिर सुबह बयान जारी किया। सीबीआई ने अपने बयान में कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की जांच अभी चल रही है और इस घटना के किसी भी एंगल से इनकार नहीं किया जा सकता है। अभी हर एंगल सीबीआई जांच कर रही है।