खुशी गुप्ता, जन की बात
2 महीने ,41 मुक़दमे, 41 बड़ी बहस! इंडिया न्यूज़ पर प्रसारित होने वाला प्रदीप भंडारी का प्राइमटाइम शो “जनता का मुक़दमा” no.1 शो बन गया है। सोमवार को जनता का मुकदमा शो पर एक ऐसे मुद्दे पर चर्चा हुई जो समाज में दुगनी तेज़ी से फैल रहा है, लकिन फिर भी उस मुद्दे पर रोशनी नही डाली जा रही थी। ज़बरन धर्मांतरण जिस तेज़ी से हमारे समाज मे फैल रहा है उससे ऐसा लगता है वो दिन दूर नही जब हमारा समाज अंदर से खोखला हो जाएगा। ये एक ऐसा अमानवीय कार्य है जिसने ना तो मासूम बच्चों को छोड़ा है और ना ही असहाय औरतों को। आज इस मुद्दे को प्रदीप भंडारी ने उठाया था जिसका इन्वेस्टिगेशन इंडिया न्यूज़ जन की बात रिपोर्टर सोमबीर कौशिक ने किया है। बता दें कि इस खुलासे में हमने यह दिखाने का प्रयास किया कि किस तरीके से पंजाब में धर्मांतरण के लिए लोगों को उकसाया जा रहा है और सरकार भी इस मुद्दे पर मौन है। प्रदीप भंडारी ने जनता का मुकदमा बहस पर आज धर्मांतरण के बारे में बड़ा खुलासा किया और बहस में कई अहम मेहमानों ने हिस्सा लिया, जिसने उन्होंने अपने अपने विचार व्यक्त किए हैं।
इस बहस में राजनीतिक विश्लेषक अंशुल सक्सेना ने भी हिस्सा लिया और उन्होंने बताया कि उन्होंने 2015 में भी इस मुद्दे को उठाया था तब उनके ख़िलाफ़ ग़लत FIR करा दी गयी थी। लेकीन उन्होंने कोशिश नहीं छोड़ी, वह अपने समाज के बच्चों के लिए लड़ते रहे। उनका यह भी कहना था की बच्चों को फुसला कर कई बार उनका इस्तेमाल किया गया है, झूठ बोल कर उनका धर्म परिवर्तन किया गया है। प्रदीप भंडारी ने भी उनकी बात सुनकर कहा की एक सोशल मीडिया की विडियो की जाँच पड़ताल कराने की मांग का उन्हें संविधानिक अधिकार है जो उनसे कोई नहीं छीन सकता। वह एक समाजसेवक है जिन्होंने हर बार ग़लत होने पर आवाज़ उठाई है और वह ट्विटर की मदद से ग़लत पर अपनी आवाज़ उठाते हैं। अपनी बात पूरे देश तक पहुँचाते हैं। अंतिम में अंशुल सक्सेना ने यह भी बताया कि धर्मांतरण एक ऐसा मुद्दा है जो पूरे पंजाब में ज़हर की तरह फैल रहा है।लोगों को धर्म के नाम पर इस तरह गुमराह किया जा रहा है कि वो अपनी सोचने की शक्ति खो रहे है।
Can political parties deny the existence of #PunjabConversionMafia? Are political parties silent on #PunjabConversionMafia due to votebank politics? Watch Pradeep Bhandari present his DALEEL on #PunjabConversionMafia investigation by team JAN KI BAAT on @IndiaNews_itv @pradip103 pic.twitter.com/mTdJdRTpeV
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) September 13, 2021