खुशी गुप्ता, जन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं और दौरे के दूसरे दिन व्हाइट हाउस में होने वाली क्वाड देशों की समिट में वह हिस्सा लेगें। जहां पीएम मोदी अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर चीन पर लगाम लगाने की रणनीति तैयार करने वाले हैं। क्वाड देशों की बैठक से पहले पीएम मोदी ने जापान और ऑस्ट्रेलिया के पीएम के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात में पीएम मोदी ने चीन समेत कई अहम मुद्दों पर बात भी की थी। इसके अलावा पीएम मोदी अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ भी कई अहम मुद्दों पर चर्चा की थी।
इस बैठक के दौरान जिन मसलों पर चर्चा संभव है, वो इस प्रकार हैं…
• सीमा पार से आतंकवाद का मुद्दा
• दुनियाभर में आतंकी नेटवर्क के बढ़ते प्रभाव पर भी बात
• अफगानिस्तान के मौजूदा हालात
• सुरक्षा और सहयोग का मुद्दा
• कोरोना महामारी से निपटने की नई चुनौतियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है और ये बेहद खास होने जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की आज मुलाकात होनी है, दोनों नेता पहली बार मिल रहे हैं और इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नज़र टिकी है। क्वाड मीटिंग 11:30 बजे होने वाली है। इस अहम मीटिंग से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की है।ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री से भी मिले हैं और भारत के साथ मजबूत रिश्ते की पहल की है। कोरोना संकट काल में पीएम मोदी का ये पहला बड़ा विदेशी दौरा है।