Voice Of The People

प्रदीप भंडारी ने ‘टुकड़े-टुकड़े कांग्रेस’ पर उठाए तीखे सवाल, बोले हैरानी नही होनी चाहिए अगर कल को उमर खालिद भी हो जाएं कांग्रेस में शामिल

विपिन श्रीवास्तव, जन की बात

‘कांग्रेस ने राजनीतिक मास्टरस्ट्रोक चला दिया है, ऐसा राजनीतिक मास्टरस्ट्रोक जो देशभक्त भारत में तूफान ले आएगा’

जी हाँ आज प्रदीप भंडारी ने अपने शो जनता का मुकदमा की शुरुआत इसी वाक्य से की, दरअसल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए आज का दिन किसी सर्कस के शो से काम नहीं था, दोपहर का वक़्त था भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दफ्तर में नेताओं और मीडिया वालों की भीड़ जुटने लगी थी, और मौक़ा था टुकड़े-टुकड़े गैंग के दो महारथियों कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी का कांग्रेस में शामिल होने का, लेकिन उससे ठीक पहले ही पंजाब से कांग्रेस के ऊपर अचानक ‘सिद्धू बम’ गिर गया । दरअसल कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी के कांग्रेस में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा से ठीक पहले खबर ये आयी की पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है, और उसके बाद एक एक करके पंजाब कांग्रेस के चार और नेताओं ने अब तक इस्तीफा दे दिया है । हालांकि पहले से तय कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस को टाला नहीं गया लेकिन इस हलचल की वजह से राहुल गाँधी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा नहीं बने।

आज कांग्रेस की इसी ‘टुकड़े-टुकड़े ‘ प्रायोजन पर प्रदीप भंडारी ने जनता का मुकदमा लड़ा, उन्होंने शो के शुरुआत में कहा:

‘चार लाख वोट से हारे हुए बेगूसराय के उम्मीदवार, जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष जो जब जेएनयू के अध्यक्ष थे तब ‘अफ़ज़ल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल ज़िंदा हैं के नारे लगाते थे, जो पुलिस चार्जशीट के मुताबिक़ ‘भारत की बर्बादी तक जंग चलेगी, इंशाअल्लाह इंशाअल्लाह’ के नारे लगाने वाले गैंग में शामिल थे, जो खुद कांग्रेस के ऊपर देश को बर्बाद करने का आरोप लगा रहे थे, और जो शाहीन बाग़ और एंटी CAA गैंग का भी हिस्सा थे वो लोग अब कांग्रेस में शामिल हो गए’

 

प्रदीप भंडारी ने आगे कहा: ‘हंसी की बात तो यह है की वह विपक्ष को मजबूत करने आये हैं., पर मुद्दे की बात यह है की देश की सबसे पुरानी पार्टी को यह लोग ‘टुकड़े टुकड़े गैंग’ से मजबूती प्रदान करने का सपना दिखा रहे हैं, और अगर ऐसा ही रहा तो आप लोग अचंभित मत होइएगा अगर कल को शाहरुख़ पठान, शरजील उस्मानी, उमर खालिद भी कांग्रेस के साथ नजर आ जाएँ ।

जनता का मुकदमा में आज इसी मुद्दे पर देश की सबसे बड़ी बहस हुई जिसे डेली हंट ऐप पर 63 मिलियन लोगों ने लाइव देखा, अगर आपने आज प्रदीप भंडारी की यह दलील नहीं देखी तो इसे पूरा देखने के लिए नीचे वाले वीडियो पर देख सकते हैं, और इस मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए आप ट्विटर पर @jankibaat1 को टैग करके अपनी राय रख सकते हैं ।

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest