Voice Of The People

सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के बीच बैठक खत्म, 4 अक्टूबर को हो सकती है कैबिनेट की बैठक

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की बैठक खत्म हो गई है। आपको बता दें कि साढ़े 3 बजे से बैठक चल रही थी। करीब 2 घंटे 15 मिनट तक पंजाब भवन में सिद्धू और चन्नी के बीच बैठक चली है। दोनों नेता पंजाब भवन से बाहर आ गए हैं और खबर यह भी आ रही है कि कई अहम मुद्दों पर दोनों के बीच सहमति बनी है। ख़बर ये भी आ रही है कि 4 अक्टूबर को पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। आपको बता दें कि आज हरीश रावत ने भी एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि “सिद्धू ने भावनाओं में इस्तीफा दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू अभी भी पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह का हमेशा से सम्मान करता रहा हूं। अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं उनसे माफी मांगता हूं। कैप्टन अगर विरोध में भी खड़े रहेंगे तो उनका सम्मान करूंगा।”

बता दे कि अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद कल नवजोत सिंह सिद्धू ने एक 4 मिनट 28 सेकंड का वीडियो जारी किया था और उन्होंने कहा था कि वह जिस मकसद से राजनीति में आए थे वह मकसद पूरा नहीं हो पा रहा है। उनकी लड़ाई मुद्दों के लिए है उनकी लड़ाई पंजाब के लोगों के लिए है। बता दे कि नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद राष्ट्रीय कांग्रेस में काफी घमासान हुआ। कपिल सिब्बल ने पंजाब में हुए फैसले को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया और कहा कि फैसले कौन ले रहा है अभी तक नहीं पता है और पंजाब में अस्थिरता ठीक नहीं है। कपिल सिब्बल के इस बयान के बाद मनीष तिवारी ने भी उनका साथ दिया था। हालांकि इसके बाद यूथ कांग्रेस ने कपिल सिब्बल के घर पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उनकी कार को छतिग्रस्त भी किया और घर के अंदर टमाटर भी फेंके थे।

SHARE

Must Read

Latest