Voice Of The People

आर्यन खान की जमानत याचिका पर 13 अक्टूबर को होगी सुनवाई

खुशी गुप्ता, जन की बात

क्रूज शिप ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए गए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य को गुरुवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया था।आपको बता दें की आर्यन खान की बेल को ख़ारिज कर दिया गया था। अब आर्यन खान और अरबाज़ मर्चेंट की जमानत जाचिका पर 13 अक्टूबर यानि बुधवार को सुनवाई होगी।कोर्ट में आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा की मैंने शुक्रवार को ही NCB को सर्व कर दिया था।जिस पर NCB ने कहा की उन्हें रिप्लाई देने के लिए थोड़ा समय चाहिए। अभी जांच चल रही है।सुनवाई को दशहरा के बाद रखा जाए।वहीं अमित देसाई ने आर्यन के मामले पर कहा कि आर्यन पहले ग्रुप के तीन सदस्यों में वही एकमात्र हैं, जिनके पास कुछ नहीं मिला था। देसाई ने आगे कहा ,’अभी तक आर्यन खान से कुछ भी बरामद नहीं किया गया है। इसलिए मेरा कहना है कि इस बच्चे के लिए 7 दिन का समय उचित नहीं है। संभव हो तो आज दोपहर या फिर कल सुबह जमानत पर सुनवाई की जाए।

NCB ने रिप्लाई फाइल करने के लिए कोर्ट से थोड़ा समय माँगा है।NCB ने कहा हमारी विनती है कि गुरुवार तक का समय दिया जाए।कोर्ट ने NCB को बुधवार तक का समय दिया है, और इस मामले की सुनवाई बुधवार दोपहर को होगी। यही नहीं मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कहा था कि जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है उन धरावों के तहत मजिस्ट्रेट कोर्ट जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं कर सकती।इस मामले में सेशन कोर्ट और हाई कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर जमानत दे सकती है।यह कहकर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जमानत याचिका ख़ारिज कर दी थी। अब देखना ये है की 13 अक्टूबर को आर्यन खान को बेल मिलती है या नहीं।

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest