मुंबई के क्रूज ड्रग केस में सियासी घमासान लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहा है जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस पर एक विवादित बयान दिया था जिस बयान में उन्होंने कहा था कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को केवल इस वजह से गिरफ्तार किया गया है कि उनका सरनेम खान है इस बयान के बाद कई लोगों ने इसका विरोध किया, मुंबई के क्रूज ड्रग केस में आर्यन खान समेत और भी कई लोगों की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तारी की जा चुकी है आर्यन खान के केस की अगली सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी।
किसने किया महबूबा मुफ्ती के खिलाफ शिकायत ?
आपको बता दें दिल्ली के दो वकील विनीत जिंदल और अक्षिता ठाकुर ने महबूबा मुफ्ती के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने महबूबा मुफ्ती पर आरोप लगाया है कि वह इस मामले को सांप्रदायिक रंग दे रही हैं, और देश के सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं,एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी इस मामले पर अपना बयान देते हुए एनसीबी पर ही गंभीर आरोप लगा दिए उन्होंने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे पर आरोप लगाते हुए कहा कि एनसीबी बीजेपी के एक बड़े नेता और उनके दो रिश्तेदारों को क्रूज से गिरफ्तार किया था।
जिस मामले को दबाने के लिए उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया हालांकि एनसीबी ने बतौर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन सभी आरोपों को खारिज किया और कहा वह पूरी स्वतंत्रता से अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है और काम कर रही है।