विशाल पांडेय, जन की बात
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे एक बार फिर से चर्चा में बने हुए हैं आपको बता दें कि समीर वानखेडे सुशांत सिंह राजपूत केस में भी मीडिया में खूब छाए हुए थे और अब क्रूज पार्टी केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद समीर वानखेडे एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं, ऐसे में खबरें यह भी आ रही हैं कि पिछले कई दिनों से कोई समीर वानखेडे की जासूसी कर रहा है या करवा रहा है।
कौन कर रहा है समीर वानखेड़े की जासूसी?
एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस में यह शिकायत भी दर्ज कराई है की दो मुंबई पुलिस के जवानों द्वारा उनकी जासूसी की जा रही है वानखेड़े मुंबई पुलिस पर ही आरोप लगाते हुए यह कहते हैं कि उन्होंने खुद पुलिस वालों को अपनी जासूसी करते हुए देखा है उन्होंने सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज भी पेश किया,सूत्रों के हवाले से यह भी बताया जा रहा है कि समीर वानखेड़े ने उन दोनों पुलिसवालों की फोटो भी सौंपी है जो उनकी जासूसी कर रहे थे आपको बता दें कि एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेडे और एनसीबी पर गंभीर आरोप लगाए नवाब मलिक ने यह कहा था कि वानखेड़े ने एक बीजेपी के नेता और उनके रिश्तेदारों को पकड़ा है जिस मामले को दबाने के लिए उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया हालांकि एनसीबी ने बतौर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन सभी आरोपों को खारिज किया और कहा कि हम एक स्वतंत्र एजेंसी है जो पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपनी जांच पड़ताल कर रही है।