खुशी गुप्ता, जन की बात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को विजयदशमी के मौके पर नई दिल्ली स्थित डीआरडीओ कैम्पस में ‘शस्त्र पूजा’ की।इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य रक्षा के क्षेत्र में दुनिया के शीर्ष देशों में भारत को पहुंचाना है।इसके साथ ही उन्होंने सात नई रक्षा कंपनियों एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड, ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड, अवनी आर्मर्ड व्हीकल्स, मुनिशन इंडिया लिमिटेड, इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड, ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड, यंत्र इंडिया लिमिटेड को राष्ट्र को समर्पित किया।इस मौके पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे। पिछले साल राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सुकना युद्ध स्मारक में ‘शस्त्र पूजा’ की थी। इससे पहले उन्होंने अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान राफेल की ‘शस्त्र पूजा’ की थी। दशहरा या विजयदशमी, हिंदू कैलेंडर के अनुसार अश्विन महीने में नवरात्रि उत्सव के नौ दिनों के बाद 10वें दिन मनाया जाता है।
विजयादशमी के अवसर पर ‘आयुध पूजन’ की भारत में एक लम्बी परम्परा रही है। आज दशहरे के पावन पर्व के अवसर पर शस्त्रों का पूजन और अवलोकन किया। pic.twitter.com/6mPvArIHLD
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 15, 2021
आपको बता दें कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य जनता की सक्रिय भागीदारी के साथ डिजाइन से लेकर उत्पादन और निर्यात तक रक्षा के क्षेत्र में भारत को दुनिया के शीर्ष देशों में लाना है।रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ के हमारे संकल्प को आगे बढ़ाते हुए, भारत सरकार ने रक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ कार्यालय आयुध निर्माणी बोर्ड को सात नए सौ प्रतिशत सरकारी स्वामित्व वाले कॉर्पोरेट में बदलने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने ये भी कहा कि आज, सात नए रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को सुधारात्मक परिवर्तन के क्रम में राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है।अपने नए उद्देश्यों को पाने के लिए ऐसे सुधारों का इससे अच्छा अवसर शायद ही कोई और हो सकता था।