Voice Of The People

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह : देश आतंकी हमलों को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है,कांग्रेस के समय आतंकी भारत में घुसकर उत्पात मचाते थे

विशाल पांडेय, जन की बात

भारत हमेशा से ही एक शांतिप्रिय देश रहा है और विश्व शांति का संदेश दुनिया को देता है और इस शांति को कायम रखने के लिए समय समय पर उचित कदम भी उठाता है भारत आतंक के खिलाफ हमेशा मजबूती से खड़ा रहता है।जम्मू-कश्मीर के उरी में भारतीय सेना पर किए गए आतंकी हमले का जवाब देते हुए एलओसी पर सर्जिकल स्ट्राइक चलाया.गोवा के धरबोंदरा गांव में राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के बाद अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए इन बातों का जिक्र किया और कांग्रेस सरकार पर तंज करते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस गवर्नमेंट के समय आतंकी भारत में घुसकर उत्पात मचाते तो यह सरकार कुछ भी नहीं करती थी और भाजपा सरकार ने हमेशा ही शांति के लिए आतंक के खिलाफ ‘उन ही शब्दों में जिसमे वो समझे’ का प्रयोग किया है।

अमित शाह ने पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को याद किया

अमित शाह ने इस मौके पार पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को भी याद करते हुए कहा एलओसी पर 2016 में किए गये सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि भारत ने पूरी दुनिया को इस बात का संदेश दिया की कोई भी देश उसकी सीमाओं पर घुसपैठ ना कर सके.जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के अड्डे पर आतंकवादी हमले के जवाब मे सेना ने तुरंत कार्यवाही करते हुए नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार सर्जिकल स्ट्राइक की थी.सशस्त्र बलों के तीनों अंगों के लिए वन रैंक वन पेंशन शुरू करने के लिए मनोहर पर्रिकर को हमेशा याद रखा जायेगा ।

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest