Voice Of The People

100 करोड़ वां डोज लेने वाले अरुण राय से प्रधानमंत्री मोदी ने की खास बातचीत

विशाल पांडे, जन की बात

गुरुवार के दिन 100 करोड़ वैक्सीनेशन के आंकड़ा को प्राप्त करते समय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मनोहर लोहिया अस्पताल में गए और वहां के स्वास्थ्य कर्मियों चिकित्सकों और मरीजों से बातचीत की उन्होंने 100 करोड़ वी वैक्सीन लेने वाले शख्स अरुण राय से भी बातचीत की और उनसे पूछा कि यह उनका वैक्सीन का कौन सा क्रम है तब अरुण राय ने जवाब दिया कि यह उनका पहला डोज है इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे सवाल किया कि आप वैक्सीन लेने में इतना देरी क्यों किए? इस पर अरुण राय ने जवाब दिया कि शुरू में वैक्सिन को लेकर उनके मन में थोड़ा भ्रम था और वह योगा भी किया करते थे इसलिए उन्हें लगता था कि उन्हें कोरोना नहीं होगा पर जब 70 करोड़ लोगों ने वैक्सीन प्राप्त कर ली और स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैक्सीन लिया था तो उन्होंने भी वैक्सीन लेने का फैसला लिया और यह भी कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उन्हें 100 करोड़ वी डोज मिल रही है और वह भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके बगल में खड़े हैं यह उनके लिए बहुत ही सम्मान की बात है.इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों और लाभार्थियों से भी बातचीत की और उनकी हिम्मत बढ़ाई और बधाई दी.अरुण राय ने कहा की यह भी मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि हमें दिव्यांग कह कर आपने हमें बहुत सम्मान दिया है और इससे हम बहुत अच्छा महसूस करते है.प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि पैरालंपिक खिलाड़ियों और उनके द्वारा देश को दिलाई जा रही प्रतिष्ठा को देखिए.इस पर अरुण राय ने कहा कि मैं भी क्रिकेट का खिलाड़ी हुआ करता था.

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest