विशाल पांडे ,जन की बात
इंडिया न्यूज़ पर प्रदीप भंडारी का शो जनता का मुकदमा के आज के एपिसोड में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे के इंसाफ की लड़ाई लड़ी गई.आपको बता दें कि समीर वानखेडे एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर हैं जिन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई ड्रग केस के आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया.समीर वानखेडे इस हाई प्रोफाइल केस की वजह से चर्चा में आ गए जिसके बाद एनसीपी के नेता नवाब मलिक द्वारा समीर वानखेडे के ऊपर ही आरोप लगाने का दौर शुरू हुआ.समीर वानखेडे और उनके परिवार के ऊपर लगातार एनसीपी के नेता द्वारा आरोप लगाया जा रहा है.जनता का मुकदमा के आज के एपिसोड में इसी बात पर मुकदमा चलाया गया.प्रदीप भंडारी ने आज के एपिसोड में अपनी दलील में कहा कि समीर वानखेडे जैसे ईमानदार ऑफिसर के ऊपर राजनीतिक रूप से आरोप लगाना गलत है.जनता का मुकदमा के आज की बहस में प्रदीप भंडारी के साथ समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े और समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर इंडिया न्यूज़ पर लाइव जुड़े और देश के सामने अपनी बातें रखीं.जिसमें दोनों ने मुख्य रूप से यही कहा कि समीर वानखेड़े के ऊपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं और उनको फंसाने की कोशिश की जा रही है.दोनों ने अपील की कि देश की जनता समीर वानखेडे का साथ दे।
जनता का मुकदमा के आज के एपिसोड का हैशटैग #NationWithSameerWankhede था जोकि शो शुरू होने के कुछ ही मिनटों के बाद KOO और ट्वीटर पर ट्रेंड होने लगा इसी के साथ प्रदीप भंडारी के शो जनता का मुकदमा को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी दर्शकों का बखूबी प्यार मिल रहा है.यूट्यूब के साथ-साथ डेलीहंट एप पर भी जनता का मुकदमा के प्रत्येक एपिसोड को 6.8 करोड़ से ज्यादा लोग देखते हैं।
'Sameer told me in this Mahabharata, he will fight to the finish' – Sameer Wankhede's father Dnyandev Kachruji Wankhede joins Pradeep Bhandari live on JANTA KA MUKADMA. Watch the full interview here@pradip103 #NationWithSameerWankhede pic.twitter.com/TjDqUkzW28
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) October 25, 2021