Voice Of The People

अगर मेरे पति पैसे लेते तो हम छोटे से घर में नही रहते। : समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने प्रदीप भंडारी से कहा

खुशी गुप्ता, जन की बात

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बीते लंबे समय से ड्रग्स केस के चलते जेल में बंद हैं। ड्रग्स केस में मुंबई NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े इस केस को लड़ रहे हैं। बता दें कि इस वजह उनके खिलाफ इंटरनल विजिलेंस जांच शुरू हो गई है। वानखेड़े पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग केस में रिहा करने के लिए 25 करोड़ रुपए की डील करने का आरोप है।जनता का मुकदमा शो पर प्रदीप भंडारी ने समीर वानखेड़े के परिवार वालों से बातचीत की। समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर जो जानी मानी एक्ट्रेस भी हैं उनसे भी प्रदीप भंडारी ने बात चीत की थी।

उन्होंने कहा कि मेरे पति और हम हमेशा सच के लिए खड़े थे और आगे भी खड़े रहेंगे।आगे उन्होंने कहा कि हमारा एक छोटा सा परिवार है। हम किसी को तंग नहीं करते है ना किसी को कुछ कहते हैं बस अपना काम ईमानदारी से करते हैं। हम सब समीर वानखेड़े के साथ खड़े हैं और हम हाथ जोड़कर विनती करते हैं कि सब उसका साथ दें। आज हमें पूरे देश की जरूरत है। आज तक उसने एक रुपए की भी बेईमानी नही की है। जब प्रदीप भंडारी ने उनसे पूछा कि इतना सब होने के बाद क्या समीर का मोरल डाउन हुआ है।उन्होंने कहा कि समीर चाहते हैं कि हमारा हौसला बना रहे, हम कभी टूटे ना, कुछ भी हो वह हमेशा कहते हैं कि मैं हमेशा लड़ लूंगा। मेरे साथ यह हो सकता है ,इससे बुरा क्या हो सकता है? काफी मजबूत व्यक्ति हैं वो। वह ये भी कहते हैं कि और मेरे साथ बुरा क्या हो सकता है? ज्यादा से ज्यादा मेरी मौत हो सकती है। मरूंगा भी तो देश के लिए मरूंगा। अंत में उन्होंने इतना ही बोलना चाहा कि जो देश के साथ हैं वो सब समीर का भी साथ दें। ताकि वो और मज़बूती से अपना काम कर सके और देश के लिए खड़े हो सकें।

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest