कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले का विरोध करने वाले लेबर पार्टी के सांसद जेरेमी कॉर्बिन से लंदन में मुलाक़ात की है. सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर से इस बात का खुलासा हुआ है. भाजपा ने राहुल और जेरेमी की इस मुलाक़ात
को लेकर कांग्रेस की नीति और नीयत पर सवाल खड़े कर दिए है. भाजपा ने कांग्रेस पूछा कांग्रेस पार्टी बताएं की इस मुलाक़ात का एजेंडा क्या है?
Our chairman @sampitroda with @RahulGandhi in London 🥰 pic.twitter.com/veyWjx1bpL
— Indian Overseas Congress (@INCOverseas) May 23, 2022
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने राहुल गांधी को इस मुलाक़ात को लेकर सवाल किए और पूछा की “राहुल गांधी लंदन में जेरेमी कॉर्बिन के साथ क्या कर रहे हैं? जेरेमी कॉर्बिन भारत विरोधी हिंदू स्टैंड के लिए बदनाम हैं. जेरेमी कॉर्बिन खुले तौर पर कश्मीर को भारत से अलग करने की शुरू से वकालत कर रहे है.”
What is Rahul Gandhi doing with Jeremy Corbyn (guy in the middle ) in London ?
Jeremy Corbyn is infamous for Anti India Anti Hindu Stand
Jeremy Corbyn is openly advocating separation of Kashmir from India pic.twitter.com/5jloG9A9tY
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 24, 2022
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने भी राहुल गांधी और कांग्रेस से सवाल पूछा है की,’ चाहे वह जेरेमी कॉर्बिन जैसे भारत विरोधी तत्वों से मिलना हो, जो कश्मीर पर पाक प्रचार की प्रतिध्वनि करते हैं या चीनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हैं और चीनी धन को आरजीएफ में लेते हैं या डोकलाम के दौरान चीनी से मिलते हैं- क्यों राहुल का हाथ हमेशा भारत विरोधियों के साथ होता है!
मोदी विरोध में देश विरोध क्यों!
Whether it is meeting with anti-India elements like Jeremy Corbyn who echo Pak propaganda on Kashmir or signing MoU with Chinese & taking Chinese money into RGF or meeting Chinese during Doklam- Rahul Ka haath hamesha Bharat virodhiyon ke saath!
Modi virodh me desh virodh kyu! pic.twitter.com/hTtRSvSpjH
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) May 24, 2022
बीजेपी के विदेश मामलों के प्रभारी विजय चौथेवाले ने ट्वीट करके कहा कि, ‘ब्रिटेन में हिंदू विरोधी और भारत विरोधी ताकतों को राहुल गांधी का खुला समर्थन मिला’.
Anti-Hindu and anti-India forces in UK received open support from @RahulGandhi https://t.co/pZmnR7VCLf
— Dr Vijay Chauthaiwale (@vijai63) May 24, 2022
पहले भी कांग्रेस पार्टी कर चुकी है मुलाकात
इससे पहले 2019 में जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले का विरोध करने वाले लेबर पार्टी के सांसद जेरेमी कॉर्बिन से कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाक़ात की थी. लेबर पार्टी के सांसद जेरेमी कॉर्बिन ने गुरुवार ने ट्वीट कर दावा किया था की कांग्रेस ओवरसीज का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने आया. इस दौरान कश्मीर में मानवाधिकार से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई. जेरेमी कॉर्बिन यूके में विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता है और उन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के भारत के कदम का विरोध किया था.
A very productive meeting with UK representatives from the Indian Congress Party where we discussed the human rights situation in Kashmir.
There must be a de-escalation and an end to the cycle of violence and fear which has plagued the region for so long. pic.twitter.com/wn8DXLohJT
— Jeremy Corbyn (@jeremycorbyn) October 9, 2019