Voice Of The People

कपिल सिब्बल ने कांग्रेस को दिया एक और झटका, सपा से राज्यसभा के लिए अखिलेश संग पहुंचकर दाखिल किया नामांकन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सिब्बल ने 16 मई को त्यागपत्र दे दिया था. अब उन्होंने समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्य सभा चुनाव के लिए पर्चा भरा है. कपिल सिब्बल ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में नॉमिनेशन दाखिल किया.

समाजवादी पार्टी के समर्थन से जाएंगे राज्यसभा

कपिल सिब्बल ने सपा का समर्थन हासिल कर लिया है. सिब्बल सपा के समर्थन से उच्च सदन पहुंचेंगे, जो कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. कपिल सिब्बल बुधवार को लखनऊ पहुंचे और राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. हालांकि, कपिल सिब्बल ने औपचारिक तौर पर समाजवादी पार्टी का दामन नहीं थामा है. उन्होंने निर्दलीय पर्चा भरा है. एसपी के समर्थन से वह राज्यसभा जा रहे हैं। पर्चा भरने के बाद सिब्बल ने कहा, ‘हम विपक्ष का गठबंधन बनाना चाहते हैं.’

31 साल बाद ‘हाथ’ का साथ छोड़ना आसान नहीं: कपिल सिब्बल

सिब्बल ने कहा कि वह कांग्रेस के बारे में कुछ नहीं कहेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैंने इस्तीफा दे दिया है तो मेरे लिए कांग्रेस के बारे में कुछ कहना उचित नहीं होगा. कांग्रेस का 30-31 साल का साथ छोड़ना इतना आसान नहीं था.’

SHARE

Must Read

Latest