उत्तर प्रदेश के कानुपर में शुक्रवार को नमाज के बाद हुई हिंसा के बाद पुलिस ने 40 दंगाइयों के फोटो सार्वजनिक कर दिए हैं, जिनके खिलाफ FIR की है. अब पुलिस उनकी तलाश में जुट चुकी है. कानपुर पुलिस ने सूचना देने के लिए बेकनगंज थाने के इंस्पेक्टर का मोबाइल नंबर 9454403715 जारी किया है.
इसके बाद कानपुर हिंसा के पत्थरबाजों में खौफ बढ़ गया है इस हिंसा से जुड़े आरोपी खुद थाने आकर पुलिस के सामने सरेंडर कर रहे हैं. एक नाबालिग आरोपी ने सोमवार देर रात कर्नलगंज थाने में आत्मसमर्पण किया. दरअसल, आरोपी की पत्थरबाजी का वीडियो पुलिस के पास है और पोस्टर में भी वह पत्थर फेंकता हुआ दिखाई दिया. जानकारी के अनुसार, नाबालिग आरोपी अपने बड़े भाई और बहनोई की गिरफ्तारी के बाद कर्नलगंज थाने में सरेंडर करने पहुंचा था.
यूपी पुलिस आज जारी करेगी दूसरी लिस्ट
कानपुर हिंसा मामले में आज (7 जून) आरोपियों की दूसरी लिस्ट जारी होगी. कानपुर के पुलिस कमिश्चर विजय सिंह मीणा के मुताबिक उपद्रवियों की दूसरी लिस्ट आज जारी होगी. बता दें कि सोमवार को पहली लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें 40 आरोपियों की फोटो शामिल थी. पुलिस के मुताबिक सभी नई सड़क इलाके में दंगा फैलाने के आरोपी हैं.