Voice Of The People

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा महाराष्ट्र का सियासी बवाल, एकनाथ शिंदे की याचिका पर आज सुनवाई

महाराष्ट्र के सियासी घमासान का मैदान अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे की याचिका में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. दरअसल, एकनाथ शिंदे ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा कि महा विकास अघाड़ी गठबंधन ने सदन में बहुमत खो दिया है क्योंकि शिवसेना विधायक दल के 38 सदस्यों ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है और इस तरह सदन में बहुमत से नीचे आ गया है. शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा है कि डिप्टी स्पीकर नरहरि ​जिरवाल निष्पक्ष नहीं हैं और उनकी कार्रवाई में पक्षपात झलकता है.

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच के सामने मामला सूचीबद्ध है. दोपहर 2 बजे तक सुनवाई होने की संभावना है.

इससे पहले महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के 16 बागी विधायकों को नोटिस जारी किया है. सभी को नोटिस जारी कर आज शाम तक लिखित जवाब देने के लिए कहा गया है.

SHARE

Must Read

Latest