अपनी डाक्यूमेंट्री ‘‘काली’’ को लेकर उत्पन्न विवाद के बीच फिल्मकार लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह ‘इस समय कहीं भी’ सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं. ‘‘काली’’ के पोस्टर में देवी को धूम्रपान करते और एलजीबीटीक्यू का झंडा पकड़े हुए दिखाए जाने के बाद फिल्मकार के खिलाफ कई जगहों पर मामला दर्ज किया गया है.
गुरुवार को अपने शो जनता का मुकदमा पर शो के होस्ट प्रदीप भंडारी ने इसी मुद्दे पर बात की और कहा कि एक ग्लोबल लॉबी बन चुकी है जो हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत कर रही है, जिसके अंदर ग्लोबल एंटी मीडिया के लोग जुड़े हुए हैं और वह हमारे देश के ही कुछ लोगों के साथ जोड़कर चाहते हैं कि भारत आगे ना बढ़े और देश के हिंदू का मनोबल कम हो जाए.
'Be it Padmavat, be it Tandav, be it Saif Ali Khan's comments on Ram – why is all the creative liberty taken only with Hindu religion?' –
Actor Mukesh Khanna speaks exclusively to @pradip103 on #StopHinduHate debate on @JMukadma on @IndiaNews_itv.@actmukeshkhanna pic.twitter.com/oLKQrXqU5w
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) July 7, 2022
लीना मणिमेकलाई यह कोई एक टाइम पास फिल्म मेकर हैं जिसको कोई नहीं जानता था यह कनाडा में रहती है और वही से ग्लोबल एंटी हिंदू लॉबी की सबसे बड़ी सदस्य है. इसने मां काली का अपमान करने के लिए फिल्म रिलीज की जिसका पोस्टर मैं आपको कुछ दिन पहले से दिखाता आ रहा हूं. इनका यह सिलसिला यहीं नहीं थमा इन्होंने भगवान शिव की भी एक ऐसी ही तस्वीर शेयर की है. दोस्तों यह अकेले काम नहीं कर रही. कल तक यह मां काली का अपमान कर रही थी आज भगवान शिव का अपमान कर रही है